Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

ब्रिटेन में गहराया राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे बोरिस जॉनसन, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

 ब्रिटेन में गहराया राजनीतिक संकट, प्रधानमंत्री पद पर बने रहेंगे बोरिस जॉनसन, कई मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

लंदन।बोरिस जॉनसन के शीर्ष सहयोगियों में से एक ने बुधवार शाम दावा किया कि वह ‘‘उत्साह से भरे हैं’’ और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद पर बने रहने की योजना बना रहे हैं। जॉनसन के अपने एक वरिष्ठ मंत्री को बर्खास्त करने की खबर सामने आने के कुछ समय बात शीर्ष सहयोगी का यह बयान आया है। ऐसा माना जा रहा है कि वरिष्ठ मंत्री जॉनसन के ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में बने रहने के पक्ष में नहीं थे। मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री माइकल गोव ने कथित तौर पर जॉनसन को प्रधानमंत्री के पद से हटने को कहा था। ऐसा कहा जा रहा है कि जॉनसन ने इसके बाद माइकल गोव को ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में बुलाया और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की जानकारी दी।

जॉनसन के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच जॉनसन के संसदीय निजी सचिव जेम्स डुड्रिज ने ‘स्काई न्यूज’ को बताया कि जॉनसन और ब्रिटेन के नए चांसलर नदिम जहावी बृहस्पतिवार को अर्थव्यवस्था पर एक संयुक्त योजना पेश करेंगे। डुड्रिज ने कहा, ‘‘ उनके पास देश के 1.4 करोड़ लोगों का समर्थन है और अभी उन्हें देश के लिए बहुत कुछ करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह आज शाम तक मंत्रिमंडल के वरिष्ठ पदों पर नियुक्ति कर देंगे। मैं प्रधानमंत्री और उनके चांसलर नदिम जहावी की कल की घोषणाओं के लिए भी उत्साहित हूं।’’ मीडिया की अन्य खबरों में भी इस बात की पुष्टि की गई कि जॉनसन का इस्तीफा देने का कोई इरादा नहीं है।

मौजूदा नियमों के तहत हाल ही में विश्वास मत जीतने के बाद जॉनसन आगामी गर्मियों तक प्रधानमंत्री पद पर बन रह सकते हैं। हालांकि, ब्रिटिश मीडिया का कहना है कि ‘1922 समिति’ की कार्यपालिका कभी भी नियमों में बदलाव ला सकती है। जॉनसन के करीबी सूत्रों के हवाले से एक खबर में कहा गया, ‘‘ प्रधानमंत्री को पता है कि उनके पास 1.4 करोड़ का जनादेश है और उन्हें पद से हटाने का एकमात्र तरीका उस जनादेश को उनसे छीनना है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!