Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

उत्तराखंड कोरोना अपडेट 

 उत्तराखंड कोरोना अपडेट 

Coronavirus around blood cells

उत्तराखंड कोरोना अपडेट 

देहरादून। उत्तराखंड में कोराना संक्रमण की दर चार प्रतिशत के पार पहुंच गई है। कोरोना की तीसरी लहर के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में संक्रमण की दर 4.21 प्रतिशत पहुंच गई है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 54 नए मरीज मिले और 23 इलाज के बाद ठीक हुए। इसके बाद अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी दौ सौ के आंकड़े को पार करते हुए 214 हो गई है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार शनिवार को देहरादून में 29, हरिद्वार में 11, उत्तरकाशी में पांच, नैनीताल में चार, अल्मोड़ा में दो, चमोली, चम्पावत, पौड़ी और यूएस नगर जिले में एक एक नए मरीज मिले हैं। राज्य के विभिन्न जिलों से 1449 सैंपल जांच के लिए भेजे गए जबकि 1228 सैंपल की रिपोर्ट आई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढ़ने की मुख्य वजह यह है कि कोरोना जांच बहुत कम हो रही है जिस वजह से संक्रमण की दर बढ़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का तर्क है कि अस्पतालों में कोरोना के लक्षण वाले मरीज कम आ रहे हैं जिस वजह से जांच कम हो रही है। हालांकि अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि ओपीडी में आने वाले लक्षण वाले मरीजों की अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए। राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर भी 95 प्रतिशत हो गई है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में पिछले एक सप्ताह के दौरान इजाफा हुआ है और अब पचास के आसपास मरीज हर दिन मिल रहे हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!