Breaking News

मोदी की वर्चुअल रैली होगी एतिहसिक, लोगों में उत्साहः चौहान

 मोदी की वर्चुअल रैली होगी एतिहसिक, लोगों में उत्साहः चौहान

मोदी की वर्चुअल रैली होगी एतिहसिक, लोगों में उत्साहः चौहान

देहरादून। भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि उत्तराखंड के लोग अपने जनप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने और मार्गदर्शन लेने को हमेशा ही उत्सुक रहते हैं और हरिद्वार में सोमवार को आयोजित वर्चुअल रैली में लाखो की संख्या में लोग प्रतिभाग करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि संगठन स्तर से रैली की सभी तैयरियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि मंडल स्तर से लेकर बूथ लेबल तक के पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है।

प्रत्येक विधान सभा में 4 केंद्र बनाये गये है और 14 विधानसभा क्षेत्रो में यह रैली होगी। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री का आशीर्वाद और मार्गदर्शन उतराखंड को मिलता रहा है और इसी कारण आज राज्य में चहुमुखी विकास हुआ है। प्रदेश में केंद्र के सहयोग से 1लाख करोड़ से अधिक की योजनाए सन्चालित है और कई योजनाए पूर्ण हो चुकी हैं। केदारनाथ को विश्व पटल में उभारने में उनका मुख्य योगदान रहा है। प्रधानमंत्री सांस्कृतिक नगरी से प्रदेश और देश के लिए मह्त्वपूर्ण संदेश देंगे और निश्चित रूप से यह राज्य में भाजपा की मजबूती में अहम साबित होगा। प्रधानमंत्री का उतराखंड से जो लगाव रहा है उसे वह कई बार सार्वजनिक भी कर चुके हैं और विकास कार्यों से साबित भी कर चुके हैं। ऐसे में उनकी वर्चुअल रैली विरोधियो की गलतफहमी को निश्चित रूप से समाप्त भी करेगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!