Breaking News

उत्तर प्रदेश से 9000 होमगार्ड्स आएंगे उत्तराखंड, संवेदनशील क्षेत्रों में होगी कड़ी निगरानी

 उत्तर प्रदेश से 9000 होमगार्ड्स आएंगे उत्तराखंड, संवेदनशील क्षेत्रों में होगी कड़ी निगरानी

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 29 मार्च 2024

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने गुरुवार को वर्चुअल माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आयोजित नौ राज्यों की इंटर स्टेट बार्डर को-आर्डिनेशन मीटिंग में प्रतिभाग किया।

बैठक में सुरक्षा के दृष्टिगत उत्तराखंड राज्य को उत्तर प्रदेश से 9000 होमगार्ड्स उपलब्ध करवाने पर सहमति बनी। संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस, वन और खनन विभाग की सयुंक्त टीमों को निगरानी के निर्देश दिए गए। साथ ही हिमाचल प्रदेश से उत्तराखंड की सीमा से लगते सिरमौर और शिमला जिलों में एफएसटी और एसएसटी को सक्रिय करने का अनुरोध किया गया।

बैठक में वर्चुअल माध्यम से झारखंड, बिहार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा के मुख्य सचिवों के साथ पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार, मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. बीवीआरसी पुरूषोत्तम उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!