Breaking News

चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 771579 पंजीकरण, केदारनाथ के लिए सबसे अधिक

 चारधाम यात्रा और हेमकुंड साहिब के लिए अब तक 771579 पंजीकरण, केदारनाथ के लिए सबसे अधिक

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 18 अप्रैल 2024

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद ने चारधाम यात्रा एवं हेमकुंड साहिब के लिए महज तीन दिनों में बुधवार तक 771579 पंजीकरण हुए हैं। इसमें सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ के लिए पंजीकरण हुए हैं। ऑनलाइन पंजीकरण 15 अप्रैल सुबह सात बजे से प्रारंभ किए गए थे।

चारधाम यात्रा पंजीकरण में यमुनोत्री के लिए 142311, गंगोत्री के लिए 144926, केदारनाथ के लिए 254807, बद्रीनाथ के लिए 219987 और हेमकुंड साहिब के लिए 9548 पंजीकरण हुए हैं। अब तक हुए पंजीकरण में से टूरिज्म केयर उत्तराखंड मोबाइल ऐप से 93733 एवं registrationandtouristcare.uk.gov.in वेब पोर्टल से 600820 तो व्हाट्सएप से 77026 पंजीकरण हुए हैं। पंजीकरण के लिए ये विकल्प तीर्थयात्रियों के लिए काफी आसान है।

10 मई से होगी चारधाम यात्रा की शुरुआत

इस बार चारधाम यात्रा की शुरुआत मई माह से हो रही है। 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं अक्षय तृतीया पर 10 मई को ही मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खुलेंगे। जबकि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। यात्रा के लिए सरकारी स्तर पर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं कपाट खुलने के लिए सभी व्यवस्थाएं भी बेहतर की जा रही है। वहीं हेमकुंड साहिब की यात्रा 25 मई को शुरू होगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!