ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए केंद्र से मिले 66 कराेड़ जारी, मुख्यमंत्री ने जताया आभार - Shaurya Mail

Breaking News

ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए केंद्र से मिले 66 कराेड़ जारी, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

 ऋषिकेश में पर्यटन विकास के लिए केंद्र से मिले 66 कराेड़ जारी, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 27 नवंबर 2024

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने तीर्थनगरी ऋषिकेश में पयर्टन विभाग के अधीन विभिन्न परियोजनाओं के लिए योजना के तहत कुल एक साै करोड़ रुपये मंजूरी किए हैं। जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2024-25 योजना‘ के तहत स्वीकृत एक साै कराेड़ में से 66 करोड़ रुपये के विशेष लोन (सहायता) की प्रथम किश्त जारी कर दी है। प्रथम चरण की इस सहायता राशि का 75 प्रतिशत तक खर्च करने पर जबकि दूसरी किश्त के 34 करोड़ रुपये जारी की जाएगी।मुख्यमंत्री धामी इस विशेष वित्तीय सहायता के लिए लंबे समय से प्रयासरत थे। इस संबंध में उन्हाेंने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी बात की थी। मुख्यमंत्री धामी ने इस सहायता राशि के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्राप्त वित्तीय सहायता से सरकार ऋषिकेश को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करेगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!