Breaking News

एक सितंबर से खुल सकते हैं 5वीं तक के स्कूल, हल्द्वानी में एमबीबीएस की पांच छात्राएं निकलीं कोविड पॉजिटिव

 एक सितंबर से खुल सकते हैं 5वीं तक के स्कूल, हल्द्वानी में एमबीबीएस की पांच छात्राएं निकलीं कोविड पॉजिटिव

एक सितंबर से खुल सकते हैं 5वीं तक के स्कूल, हल्द्वानी में एमबीबीएस की पांच छात्राएं निकलीं कोविड पॉजिटिव

शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस मसले पर अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे

एस बी टी न्यूज उत्तराखंड

देहरादून। प्रदेश में एक सितंबर से पांचवीं तक के स्कूल खुल सकते हैं। मंगलवार को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और निजी स्कूलों के बीच हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है। प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने कहा कि यूपी में पांचवीं तक के स्कूल खुल गए हैं। उत्तराखंड में भी स्कूल खुलने चाहिए।

प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द इस मसले पर अधिकारियों की बैठक बुलाकर इस संबंध में निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने मंत्री से ऑनलाइन पढ़ाई बंद किए जाने की भी मांग की।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि इस मसले पर केंद्र के दिशा निर्देश और स्वास्थ्य विभाग से विचार विमर्श के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा। बैठक में शिक्षा सचिव राधिका झा भी मौजूद रही। प्रदेश में पूर्व में माध्यमिक स्कूल खुल चुके हैं। जिसके बाद जूनियर हाईस्कूलों को भी खोल दिया गया है। लेकिन अभी एक से पांचवीं तक के स्कूल बंद चल रहे हैं। स्कूल एसोसिएशन की ओर से इन्हें खोले जाने की मांग की जा रही है। ब्यूरो

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!