Breaking News

54 लोगांे को विवेकाधीन कोष से चेक वितरित किए

 54 लोगांे को विवेकाधीन कोष से चेक वितरित किए

54 लोगांे को विवेकाधीन कोष से चेक वितरित किए

 

ऋषिकेश, उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन के लिए 1 सितंबर 1994 को खटीमा में गोली कांड हुआ था जिसमें 7 लोग शहीद हो गए थे खटीमा गोलीकांड की बरसी पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 54 लाभार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के सात लाख रुपये के चेक वितरित किए।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जो शहीद हुए हैं उनके सपनों को साकार करने का समय आ चुका है । श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य निर्माण के आंदोलन में हर वर्ग ने प्रतिभाग कर अपना योगदान दिया परिणाम स्वरूप उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ।

उन्होंने कहा है कि अब समय आ चुका है कि उत्तराखंड को खुशहाल एवं समृद्ध प्रदेश बनाया जाए श्री अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जिन लोगों की शहादत हुई है उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को निष्ठा पूर्वक इस प्रदेश के उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को उपेक्षित, वंचित, दिव्यांग, विधवा एवं जरूरतमंदों को समय-समय पर चेक वितरित किए जाते हैं। उन्होंने कहा है कि शहीदों की स्मृति को चिरस्थाई रखने के लिए उन्होंने चेक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जरूरतमंदों को मिल रहा है। उन्होंने कहा है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए ताकि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। इस अवसर पर भट्टोवाला की प्रधान दीपा राणा, अरुण बडोनी, पार्षद शिव कुमार गौतम, सुमित पवार, कविता शाह, दुर्गेश कुमार, सुमित सेठी, रूप सिंह, जानकी देवी, पुष्पा रानी, चंदा देवी , विनीता ,रूपवती, रोशनी देवी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!