Breaking News

राष्ट्रीय खेल दिवस पर 432 खिलाड़ियों को दी जाएगी इनाम राशि

 राष्ट्रीय खेल दिवस पर 432 खिलाड़ियों को दी जाएगी इनाम राशि

उत्तराखंड(देहरादून),शनिवार 23 अगस्त 2025

38वें राष्ट्रीय खेलों और अन्य प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले उत्तराखंड के 432 खिलाड़ियों को 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लगभग 22 करोड़ रुपये की नगद इनाम राशि वितरित की जाएगी। परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य समारोह में यह राशि प्रदान की जाएगी।

शुक्रवार को खेल निदेशालय के सभागार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने समारोह की तैयारी की समीक्षा की। इस दौरान खेल मंत्री ने बताया कि परेड ग्राउंड में 29 अगस्त को भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। जिसमे पांडवाज बैंड की परफॉर्मेंस भी होगी। इसके अलावा योगासन और मलखंब जैसी खेल विधाओं का प्रदर्शन भी समारोह में किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि समारोह में 38 वे राष्ट्रीय खेल के पदक विजेताओं को उनकी नगद इनाम धनराशि के 11.69 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा विभिन्न राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाले कुल 432 खिलाड़ियों और अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले उत्तराखंड के 27 खिलाड़ियों को भी नगद इनाम धनराशि वितरित की जाएगी।

रेखा आर्या ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत 8 से 14 वर्ष तक के 3900 चयनित खिलाड़ियों को 1 करोड़ 75 लाख से ज्यादा की धनराशि खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत राज्य के 14 से 23 वर्ष तक के 2199 चयनित खिलाड़ियों को 3 करोड़ 97 लाख से ज्यादा की धनराशि डीबीटी की जाएगी। इन दोनों योजनाओं के लाभार्थियों को 3 महीने मई, जून और जुलाई की राशि एक साथ दी जा रही है।

बैठक में खेल निदेशक आशीष चौहान, अपर निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के प्राचार्य राजेश मंमगाई आदि उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!