Breaking News

23.400 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 23.400 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

23.400 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

 

अल्मोड़ा, । सल्ट पुलिस ने थाने गेट के पास 23.400 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बदरपुर नई दिल्ली निवासी आरोपियों को एनडीपीएच एक्ट में निरुद्ध किया है। रविवार को सल्ट पुलिस ने थाना गेट के पास एक संदिग्ध वाहन डीएम 3 सीसीएल-4429 को चेक किया।

कार में सवार पंकज सिह नेगी (29) पुत्र आलम सिंह नेगी, निवासी ग्राम-भंगलवाड़ी सल्ट, अल्मोड़ा हाल निवासी विश्वकर्मा कॉलोनी बदरपुर नई दिल्ली और देवेंद्र सिंह रावत (42) पुत्र गोविंद सिह रावत, निवासी ग्राम मटखानी सल्ट, अल्मोड़ा के कब्जे से कुल 23.400 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार पकड़ी गई गांजे की कीमत 3 लाख 51 हजार रुपये आंकी जा रही है। पुलिस ने गांजा परिवहन कर रहे वाहन को सीज कर दिया है। आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह गांजा उन्होंने जंगल और खेतों से खुद एकत्र किया। बाद में एकत्रित गांजे को बेचने के लिए दिल्ली ले जाने का प्रयास कर रहे थे। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सल्ट देवेंद्र सिह राणा, कांस्टेबल संजू कुमार, मंसूर व होमगार्ड श्याम सिंह आदि शामिल रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!