Breaking News

22 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैलियों पर पाबंदी जारी रहेगी

 22 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैलियों पर पाबंदी जारी रहेगी

22 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैलियों पर पाबंदी जारी रहेगी

 

कोरोना वायरस के दौरान देश के 5 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने है। हालांकि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए चुनाव आयोग की ओर से कई निर्देश भी दिए गए हैं जिसे सभी राजनीतिक दलों को पालन करना है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैली पर बैन लगाया था। हालांकि अब चुनाव आयोग की ओर से इसे बढ़ा दिया गया है। चुनाव आयोग के नए फैसले में इसे 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। यानी कि 22 जनवरी तक रोड शो और चुनावी रैलियों पर पाबंदी जारी रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव के साथ हुई बैठक के बाद चुनाव आयोग की ओर से यह फैसला लिया गया है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को इनडोर कार्यक्रम के लिए हॉल में अधिकतम 300 लोगों के मौजूद रहने की भी मंजूरी दे दी है। साथ- साथ ही यह भी कहा गया है कि एक हॉल के 50% क्षमता के साथ लोग मौजूद रह सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव होने है। उत्तर प्रदेश में जहां 7 चरणों में चुनाव होंगे तो मणिपुर में दो चरण में चुनाव संपन्न होंगे। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। सभी चुनावी राज्यों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!