213 विचाराधीन बंदियों व 41 सिद्धदोष बंदियों को रिहा करने के आदेश दिए
रूद्रपुर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ऊधम सिंह नगर अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण द्वितीय लहर के प्रकोप को देखते हुए माननीय हाई पाॅवर कमेटी द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर के 213 विचाराधीन बंदियों तथा 41 सिद्धदोष बंदियों को रिहा किये जाने के आदेश पारित किये गये है।
उन्होने बताया कि हाई पाॅवर कमेटी द्वारा दिये गये आदेश के अनुपालन में उपकारागार हल्द्वानी में निरूद्ध जनपद ऊधम सिंह नगर के 213 विचाराधीन बंदियों में से 194 विचाराधीन बंदियों को अंतरिम जमानत पर तथा 37 सिद्धदोष बंदियों में से 32 सिद्धदोष बंदियों को पैरोल पर कोविड-19 टेस्ट व अन्य मेडीकल जाॅच सही पाये जाने के उपरान्त रिहा कर दिया गया है। उन्होने बताया कि बंदियो को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा उनके गंतव्य स्थान तक पहॅुचाया जायेगा।