Breaking News

11 सौ किलो के धनुष और 16 सौ किलो की गदा भगवान श्रीराम को समर्पित

 11 सौ किलो के धनुष और 16 सौ किलो की गदा भगवान श्रीराम को समर्पित

उत्तर प्रदेश(अयोध्या),सोमवार 17 जून 2024

रामभक्तों की 108 बसों के साथ शिवगंज, सुमेरपुर राजस्थान से निकली यात्रा रविवार को अयोध्या पहुंची। इस यात्रा में श्री राम रथ पर पंचधातु से निर्मित 11 सौ किलो के विशाल राम धनुष एवं 16 सौ किलो हनुमान गदा के साथ अयोध्या पहुंचा। जिसकी श्रीराम मंदिर की ओर से पूजा अर्चना एवं स्वागत किया गया।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने बताया कि पांच पड़ाव पार कर यह यात्रा अयोध्या पहुंची है। ऐसा धनुष व हनुमान गदा होंगे जो राम मंदिर परिसर में स्थापित होगा।

उन्होंने बताया कि रामरथ अयोध्या यात्रा शिवगंज सिरोही राजस्थान से शुरू हुई, जिसमें मैं स्वयं तथा विश्व हिन्दू परिषद राजस्थान के संग़ठन मंत्री, पंचायती राज ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, सांसद जालोर सिरोही लुम्बराम ने विशेष हवन पूजाकर इस यात्रा का शुभारंभ कराया।

उन्होंने बताया कि इस यात्रा का दूसरा पड़ाव श्रीश्री माधव धाम कानोता जयपुर और तीसरा पड़ाव आगरा दक्षिणी हनुमान का मंदिर गुरद्वारे के पास वाई पास व चौथा पड़ाव रामस्वरूप इंजीनियर कॉलेज लखनऊ रहा है और पांचवा और अंतिम पड़ाव अयोध्या रहा है।

इस यात्रा में 16 सौ किलोग्राम का गदा व 11 सौ किलोग्राम का राम धनुष ज़ो भगवान श्रीराम के मंदिर अयोध्या में समर्पित किया गया। पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास के आवास पर डा.सरस्वती गौर ने गदा और धनुष उनके हवाले किया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!