उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा होगी और तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश - Shaurya Mail

Breaking News

उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा होगी और तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

 उत्तराखंड में 108 एम्बुलेंस सेवा होगी और तेज, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए निर्देश

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 11 जनवरी 2026

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा को और प्रभावी व जवाबदेह बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में एम्बुलेंस बेड़े का विस्तार किया जाएगा और रिस्पॉन्स टाइम घटाया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार का शासकीय आवास पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि यह सेवा स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ है और इसे आम लोगों के लिए सुलभ बनाना प्राथमिकता है। प्रदेश में एम्बुलेंस बेड़े में नई और आधुनिक गाड़ियों को शामिल किया जाएगा, मैदानी क्षेत्रों में रिस्पॉन्स टाइम 13 मिनट और पर्वतीय क्षेत्रों में 18 मिनट किया जाएगा। प्रत्येक जनपद में तीन-तीन एम्बुलेंस रिजर्व में रखी जाएंगी। कॉल सेंटर में अतिरिक्त कर्मियों की नियुक्ति और मरीजों को सीधे अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक, निदेशक स्वास्थ्य, संयुक्त निदेशक और सभी जनपदों के सीएमओ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!