Breaking News

पीएम मोदी को फिर अयोध्या बुलाने की तैयारी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द भेजेगा न्योता

 पीएम मोदी को फिर अयोध्या बुलाने की तैयारी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जल्द भेजेगा न्योता

श्रीराम जन्मभूमि तीरथ क्षेत्र ट्रस्ट का न्यासी बोर्ड सप्ताह भर चलने वाले ‘प्राण-प्रतिष्ठा’ समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करेगा। इसी दौरान अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जानकारी के मुताबिक सप्ताह भर चलने वाला समारोह जनवरी 2024 में मकर संक्रांति से या उसके एक दिन बाद शुरू होगा। ट्रस्ट प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक शुभ तिथि तय करने के लिए प्रसिद्ध ज्योतिषियों से परामर्श कर रहा है।

चंपत राय ने क्या कहा

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, ट्रस्ट देशभर के मंदिरों में ‘अयोध्या प्राण-प्रतिष्ठा’ का आयोजन भी करेगा। उन्होंन कहा कि हम पीएम मोदी को एक पत्र लिखेंगे और उनसे अयोध्या आने का अनुरोध करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि (राम मंदिर के उद्घाटन के लिए) तारीख की पुष्टि होनी बाकी है, इसलिए हम उन्हें लिखेंगे और उनसे दिसंबर-जनवरी 26 के बीच आने का अनुरोध करेंगे। राय ने कहा कि राजस्थान के सफेद मार्काना मार्बल का इस्तेमाल राम मंदिर के फर्श के लिए किया जाएगा।

तैयारियों में जुटी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार जनवरी के पहले हफ्ते तक अयोध्‍या में राम मंदिर का निर्माण पूरा करने की मंशा के तहत तेजी से काम कर रही है। मुख्‍यमंत्री अनेक स्‍थानों पर जाकर श्रद्धालुओं को आमंत्रित कर रहे हैं और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। राज्‍य सरकार के एक प्रवक्‍ता ने बुधवार को कहा कि योगी सरकार की मंशा है कि जनवरी के प्रथम सप्ताह तक मंदिर निर्माण पूर्ण हो जाए और देश-दुनिया के पर्यटक यहां अपने आराध्य के दर्शन कर सकें। इसके लिए हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन समेत अनेक संपर्क माध्यम का विस्तार हो रहा है। इसी क्रम में सहादतगंज से नया घाट तक करीब 13 किलोमीटर लंबे रामपथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!