Breaking News

दरोगा बनकर लगाया एक लाख रुपये का चूना

 दरोगा बनकर लगाया एक लाख रुपये का चूना

दरोगा बनकर लगाया एक लाख रुपये का चूना

 

देहरादून, साइबर ठग ने खुद को रानीपोखरी थाने में तैनात दरोगा बताकर ईसी रोड निवासी व्यक्ति को 99,900 रुपये का चूना लगा दिया। आरोपी ने झांसा दिया कि उसे किसी परिचित से अपने खाते में बीस हजार रुपये ट्रांसफर कराने हैं। फोन-पे नहीं होने के कारण वह रकम नहीं मंगवा पा रहा है। पीड़िता उसके झांसे में आए और साइबर ठगी का शिकार हो गए।

साइबर ठगी विशाल कुमार पाई निवासी ईसी रोड के साथ हुई। 22 अप्रैल की शाम उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह मनोज कुमार बोल रहा है। उसकी पोस्टिंग रानीपोखरी थाने में है। झांसा दिया कि उसे किसी से अपने खाते में बीस हजार रुपये मंगवाने थे। मोबाइल में फोन पे एप नहीं होने के कारण रकम नहीं मंगवा पा रहा है। पीड़ित का ई वॉलट फोन पे पर एकाउंट था। पीड़ित ने मदद के लिए हामी भर दी। इसके बाद फोन करने वाले ने उनसे एप खुलवाई और अपने अनुसार करवाता गया। बाद में पीड़ित के खाते से रकम ट्रांसफर हुई। साइबर धोखाधड़ी को लेकर उन्होंने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से डालनवाला थाने पहुंची। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!