Breaking News

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की बाल विकास विभाग में तालाबंदी

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने की बाल विकास विभाग में तालाबंदी

रुद्रप्रयाग। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका संगठन ने मानदेय बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर कार्य बहिष्कार शुरु कर दिया। जिलेभर की आंगनबाड़ी वर्कर ने बाल विकास कार्यालय में तालाबंदी की और दिनभर धरना दिया।

मंगलवार को जिले की तीनों ब्लॉकों की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं जिला बाल विकास कार्यालय रुद्रप्रयाग में पहुंचकर तालेबंदी की। संघ की जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल, ब्लाक अध्यक्ष राजेश्वरी राणा ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को ज्ञापन दिया। धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए संगठन की प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल और जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि पूर्व में देहरादून में हुए आंदोलन के बाद मंत्री रेखा आर्य एंव मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि कैबिनेट में उनकी मांग पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। कहा कि समान कार्य के समान वेतन होना चाहिए।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को मानदेय भोगी से हटाकर वेतन भोगी बनाया जाए। कम से कम 6 सौ रुपया प्रतिदिन और 18 हजार महीने के हिसाब से वेतन दिया जाए। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल, जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल, शशि नेगी, ब्लाक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि सुरजी नेगी, ब्लाक अध्यक्ष जखोली राजेश्वरी राणा, ब्लाक अध्यक्ष ऊखीमठ प्रेमा बर्त्वाल, जिला उपाध्यक्ष रोशनी नौटियाल, शांति खन्ना, कोषाध्यक्ष सुमन खंडूड़ी, गायत्री जगवाण, नर्वदा काला, सुमित्रा रावत सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद थी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!