Breaking News
Digiqole ad

20–20 वर्ल्ड कप  2021 के भारत से यूएई शिफ्ट होने का आधिकारिक ऐलान 

 20–20 वर्ल्ड कप  2021 के भारत से यूएई शिफ्ट होने का आधिकारिक ऐलान 
Digiqole ad

20–20 वर्ल्ड कप  2021 के भारत से यूएई शिफ्ट होने का आधिकारिक ऐलान 

20–20 वर्ल्ड कप  2021 के भारत से यूएई शिफ्ट होने का आधिकारिक ऐलान हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 29 जून को यह जानकारी दी।इसके तहत बताया गया कि टूर्नामेंट यूएई और ओमान में खेला जाएगा।इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को खेला जाएगा। पहले यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते इसे वहां से हटाया गया है।हालांकि टूर्नामेंट की मेजबानी BCCI के पास ही रहेगी।टूर्नामेंट के मुकाबले चार मैदानों में ही खेले जाएंगे।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख जायद स्टेडियम, अबूधाबी, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में मुकाबले खेले जाएंगे। साल 2016 के बाद यह पुरुषों का पहला टी20 वर्ल्ड कप होगा. आखिरी बार वेस्ट इंडीज ने इंग्लैंड को हराकर यह खिताब जीता था।तब यह टूर्नामेंट भारत में ही हुआ था।पिछले साल कोरोना के चलते ही ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप पोस्टपोन करना पड़ा था।अब यह 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होगा. 2021 टी20 वर्ल्ड कप के राउंड 1 में 12 मैच होंगे और यह आठ टीमों के बीच खेले जाएंगे। ये टीमें दो ग्रुप में होंगी और दोनों से दो-दो टीमें सुपर 12 के लिए क्वालिफाई करेंगी।इस राउंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी खेलेंगे।यह मुकाबले ओमान में खेले जाने हैं। आखिरी बार पुरुषों का टी20 वर्ल्ड कप भारत में 2016 में हुआ था। तब वेस्ट इंडीज ने खिताब जीता था।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!