ऋषिकेश में पर्यटकों ने हवाई फायर झोंका, युवक को हाकी-डंडों से पीटा - Shaurya Mail

Breaking News

ऋषिकेश में पर्यटकों ने हवाई फायर झोंका, युवक को हाकी-डंडों से पीटा

 ऋषिकेश में पर्यटकों ने हवाई फायर झोंका, युवक को हाकी-डंडों से पीटा

उत्तराखंड (ऋषिकेश), शनिवार 21 अक्टूबर : ऋषिकेश लक्ष्मण झूला मार्ग पर स्थित चंद्रभागा पुल के समीप बाहर से आए कुछ पर्यटकों ने बीच सड़क पर स्थानीय एक युवक को हाकी और डंडों से पीटने के बाद लोगों को डराने के लिए एक युवक ने हवाई फायर भी किया। इसके बाद गाली गलौज करते हुए युवक मुनि की रेती की ओर भाग गए। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

चंद्रभागा पुल के समीप शुक्रवार की देर रात हरिद्वार की ओर से आ रही एक कार सवार युवकों की राह चल रहे एक अन्य युवक से कहा सुनी हो गई। युवक का आरोप था कि कार में बैठे युवकों ने सड़क पर थूका, जिससे उसके ऊपर छीटें आए। इसके बाद वहां दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। गाड़ी में सवार पर्यटकों ने सड़क पर ही दबंगई करनी शुरू कर दी। उनकी कार में हाकी और डंडे रखे भी थे। कार सवार एक युवक ने पिस्तौल निकालकर हवाई फायर किया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सड़क पर काफी देर तक हंगामा होता रहा। उन्होंने स्थानीय युवक को बेरहमी से पीटा और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। इसके बाद हंगामा करने वाले युवक गाली-गालौज करते हुए वहां से भाग निकले। मौके पर किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में डाल दिया। इससे लोगों को रात में बीच सड़क पर तीर्थनगरी में हुए हंगामा के बारे में पता चला।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक केआर पांडेय ने बताया कि स्थानीय युवक चंदेश्वर नगर का रहने वाला है। उसकी ओर से शिकायत पत्र देने की बात कही गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी देखी जा रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!