सवाड़ की धरती हमेशा राष्ट्रभक्ति, समर्पण और शौर्य की मिसाल रही : मुख्यमंत्री धामी - Shaurya Mail

Breaking News

सवाड़ की धरती हमेशा राष्ट्रभक्ति, समर्पण और शौर्य की मिसाल रही : मुख्यमंत्री धामी

 सवाड़ की धरती हमेशा राष्ट्रभक्ति, समर्पण और शौर्य की मिसाल रही : मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 07 दिसंबर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि सवाड़ की धरती हमेशा राष्ट्रभक्ति, समर्पण और शौर्य की मिसाल रही है। सवाड़ गांव के वीर जवानों ने सदैव राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अप्रतिम त्याग किया है, जिसकी पहचान पूरे भारतवर्ष में है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को चमोली के सवाड़ गांव पहुंचे। यहां क्षेत्रवासियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि सवाड़ की धरती हमेशा राष्ट्रभक्ति, समर्पण और शौर्य की मिसाल रही है। सवाड़ गांव के वीर जवानों ने सदैव राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अप्रतिम त्याग किया है, जिसकी पहचान पूरे भारतवर्ष में है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्वालदम–देवाल–वाण मोटर मार्ग को नंदा देवी राजजात के आयोजन के उपरांत सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) को सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। इससे भविष्य में सड़क की गुणवत्ता, रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। इसी प्रकार रामपुर तोर्ती को कुमाऊं क्षेत्र से जोड़ने वाली सड़क के निर्माण को भी सरकार की प्राथमिकता बताया।

मुख्यमंत्री ने थराली के तलवाड़ी और नंदानगर के लांखी क्षेत्र में मिनी स्टेडियम निर्माण को स्वीकृति करने का भी उल्लेख करते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं के लिए खेल सुविधाएं और अवसरों का विस्तार हो सकेगा। मुख्यमंत्री ने ‘अमर शहीद सैनिक मेला सवाड़’ को राजकीय मेला करने की भी घोषणा की। यह निर्णय क्षेत्र में वीर सैनिकों की गौरवशाली परंपरा को सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

सवाड़ स्थित सैनिक स्मृति संग्रहालय का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे स्वयं सैनिक परिवार से आते हैं और इस वीरभूमि में पहुंचकर उनके मन में अपने पिता की ओर से सुनाई गई अनेक वीरगाथाओं की स्मृतियां ताज़ा हो उठीं।

मुख्यमंत्री ने राज्य की सामाजिक चुनौतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि लव जिहाद और थूक जिहाद जैसी विकृतियों पर रोक लगाने के लिए सरकार ने निर्णायक कदम उठाए हैं, ताकि देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता को सुरक्षित रखा जा सके। उत्तराखंड देश का पहला राज्य बन चुका है जिसने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को व्यावहारिक रूप से लागू किया है। सरकार का मानना है कि केवल घोषणाएं नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारना ही वास्तविक प्रतिबद्धता का संकेत है।

कार्यक्रम में विधायक भूपाल राम टम्टा, जिलाधिकारी गौरव कुमार, पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद के अध्यक्ष रामचन्द्र गौड़, उपाध्यक्ष हरक सिंह नेगी, मेला समिति सवाड़ के अध्यक्ष आलम सिंह बिष्ट सहित जिले के सभी वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!