प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ किया श्रमदान - Shaurya Mail

Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ किया श्रमदान

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ किया श्रमदान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक युवा भी मौजूद था जिसका नाम अंकित बैयनपुरिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित बैयनपुरिया के साथ मिलकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।

दोनों के श्रमदान का एक वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर भी शेयर किया है। इस वीडियो के शेयर किए जाने के बाद हर कोई अंकित बैयनपुरिया के बारे में जानने के लिए इच्छुक है। प्रधानमंत्री और अंकित के बीच डिसिप्लिन, सोशल मीडिया लाइफ और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा भी हुई। इस पूरी बातचीत का वीडियो प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसके बाद हर कोई जानना चाहता है कि अंकित कौन है।

बता दें की मूल रूप से अंकित बैयनपुरिया सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्हें लोग अंकित सिंह के नाम से भी जानते हैं जिनका यूट्यूब पर वर्ष 2013 से एक चैनल भी चल रहा है। हालांकि उनका पहला वीडियो वर्ष 2017 में सामने आया था। यूट्यूब की शुरुआत में अंकित अपने चैनल पर हंसी मजाक वाली वीडियो पोस्ट करते थे। वही कोरोनावायरस लॉकडाउन के दौरान अंकित ने अपने चैनल के कंटेंट में बदलाव किया। कोरोना के दौरान उन्होंने हेल्थ और फिटनेस से संबंधित वीडियो अपने चैनल पर पोस्ट करने शुरू किया। बता दें कि वर्तमान में अंकित के चैनल पर 1.77 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है। उनके चैनल पर 100000 से अधिक सब्सक्राइबर्स है। यूट्यूब उन्हें सिल्वर बटन भी दे चुका है।

बता दें कि अंकित फिटनेस से संबंधित वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर डालते रहते हैं। अंकित को सोशल मीडिया पर देसी वर्कआउट के लिए काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में उन्होंने 75 डे हार्ड चैलेंज किया था जिसके बाद वह चर्चा में आए थे। यह चैलेंज मानसिक स्वास्थ्य और अनुशासन पर आधारित था। इस चैलेंज के दौरान अंकित के वर्कआउट के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आए थे। 75 दिनों तक चलने वाला यह चैलेंज अमेरिकी उद्यमी एंडी फ्रिसेला से प्रेरित था।

कठिन है 75 डे चैलेंज 

बता दें कि 75 डे चैलेंज बहुत कठिन होता है जिसमें दिन भर में सिर्फ 4 लीटर पानी पीना होता है। इसके बाद 45-45 मिनट के दो आउटडोर वर्कआउट करने होते हैं। साथ ही चैलेंज करने वाले को एक डाइट फॉलो करनी होती है। इस दौरान किसी तरह के अल्कोहल का सेवन भी नहीं किया जाता। आमतौर पर जहां हफ्ते में एक दिन चीट डे होता है लेकिन इस चैलेंज में कोई चीट मील शामिल नहीं होता। साथ ही नॉन फिक्शनल किताब के 10 पेज रोजाना पढ़ने भी जरूरी होते हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!