राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने श्री मां नयना देवी मंदिर में की पूजा-अर्चना
उत्तराखंड(नैनीताल),मंगलवार 04 नवंबर 2025
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मंगलवार प्रातः9 बजे नैनीताल स्थित माता नयना देवी मंदिर शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना कर राष्ट्र की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिर पहुंचने पर मंदिर समिति के सदस्यों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
राष्ट्रपति ने मंदिर में प्रसाद चढ़ाया और मंदिर के बाहर घंटा बजाकर आध्यात्मिक की अनुभूति भी ली। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी उपस्थित रहे। इसके उपरांत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु बाबा नीब करौरी के कैंची धाम के दर्शनों के लिये अपने काफिले के साथ रवाना हुईं।