दिल्ली में महंगी बिजली पर दौड़ा 'सियासी करंट', AAP ने केंद्र को बताया जिम्मेदार तो BJP बोली- ये ढोंगी सरकार - Shaurya Mail

Breaking News

दिल्ली में महंगी बिजली पर दौड़ा ‘सियासी करंट’, AAP ने केंद्र को बताया जिम्मेदार तो BJP बोली- ये ढोंगी सरकार

 दिल्ली में महंगी बिजली पर दौड़ा ‘सियासी करंट’, AAP ने केंद्र को बताया जिम्मेदार तो BJP बोली- ये ढोंगी सरकार

दिल्ली में 200 यूनिट से अधिक मासिक उपयोग वाले बिजली उपभोक्ताओं को बिजली खरीद समायोजन लागत (पीपीएसी) में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद अधिक भुगतान करना होगा। दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया कि केंद्र के कारण शहर में बिजली महंगी हो रही है। केजरीवाल सरकार में बिजली मंत्री आतिशी ने संवाददाताओं से कहा कि बढ़ोतरी का असर उन उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा जिनकी बिजली खपत 200 यूनिट या उससे कम है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं को सब्सिडी नहीं मिलती है, उनके बिजली बिलों में पीपीएसी सरचार्ज में 8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी।

आतिशी ने कहा कि मैं उपभोक्ताओं को केवल यह बताना चाहता हूं कि इस बढ़ोतरी के लिए केवल केंद्र जिम्मेदार है। इसने आयातित कोयले के उपयोग को मजबूर कर दिया है, जो घरेलू कोयले की तुलना में 10 गुना महंगा है। यह कोयला खदानों की कमी या कोयले की उपलब्धता के बावजूद है। पीपीएसी को हर तीन महीने में संशोधित किया जाता है और यह बिजली उत्पादन में इस्तेमाल होने वाले कोयले और गैस जैसे ईंधन की मौजूदा कीमतों के आधार पर बढ़ या घट सकता है।

हालाँकि, भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता हरीश खुराना ने इस बढ़ोतरी के लिए डिस्कॉम और आप सरकार के बीच सांठगांठ को जिम्मेदार ठहराया है। खुराना ने दावा किया कि आप बेशर्मी से दावा कर रही है कि पीपीएसी हर साल गर्मियों में बढ़ती है और सर्दियों में घट जाती है। वास्तविकता यह है कि पीपीएसी पिछले साल 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 22 प्रतिशत कर दी गई थी और इसे फिर से बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के लोगों को 200 यूनिट की मासिक खपत पर मुफ्त बिजली मिलती है। 201-400 यूनिट तक खपत करने वालों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलती है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!