आपदा के चलते लंबित पड़े कार्यों में तेजी लाएं : गणेश जोशी
उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 14 नवंबर 2025
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आपदा के चलते क्षतिग्रस्त निर्माण व सुदृढ़ीकरण और लंबित पड़े कार्यों में तेजी लाने के लिए गुरुवार को निर्देश देते हुए ससमय पूर्ण करने को कहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता को किसी भी परेशानियों का सामना न करना पड़े।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी गुरुवार को विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विकास कार्याें के संबंध में समीक्षा बैठक कर रहे थे। बैठक में मंत्री ने जल संस्थान, पेयजल निगम, लोक निर्माण विभाग व सिंचाई आदि विभागों के अधिकारियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र मसूरी के अन्तर्गत आपदा से क्षतिग्रस्त पेयजल योजनाओं, पेयजल लाईनों, सड़क मार्गाें, पैदल मार्गोें, पुलिया आदि के निर्माण व सुदृढ़ीकरण कार्याें की समीक्षा की। बैठक में विधानसभा क्षेत्र मसूरी के क्षेत्र पंचायतों, ग्रामों व वार्डाें के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लम्बित कार्याें के बारे में संबंधित अधिकारियों को लंबित कार्याें को शीघ्र पूरा करने की मांग की।
बैठक में मंत्री ने कुछ योजनाओं को प्राथमिकता से लेने के निर्देंश संबंधित अधिकारियों को दिए। मंत्री ने मसूरी पेयजल योजना जो यमुना नदी में सिल्ट आने के कारण प्रभावित के संबंध में अपर सचिव पेयजल को निर्देश दिए कि संबंधित योजना के दुरुस्त संचालन के लिए तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। मंत्री ने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित वार्डाें में क्षतिग्रस्त सड़क मार्गाें को भी प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाय। साथ ही निर्माण कार्याें में समय के साथ ही गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखने को कहा।
बैठक में अपर सचिव पेयजल अपूर्वा,जल संस्थान से मुख्य महाप्रबन्धक डीके सिंह,जल निगम से अधीक्षण अभियन्ता मिसा सिन्हा, लोक निर्माण विभाग से राजेश कुमार और मसूरी विधानसभा क्षेत्र से संबंधित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।