मुख्यमंत्री धामी ने किया 108 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
उत्तराखंड(बागेश्वर),रविवार 07 दिसंबर 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर दौरे के दूसरे दिन रविवार को कपकोट के केदारेश्वर मैदान में आयोजित जन सम्मेलन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 108 करोड़ 11 लाख की 42 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। इसमें लगभग 62 करोड़ रुपये की 24 योजनाओं का लोकार्पण तथा 45.95 करोड़ रुपये की 18 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों की मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्यरत है और वन डिस्ट्रिक्ट–टू प्रोडक्ट के तहत बागेश्वर की पारंपरिक ताम्र शिल्प को राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन पर्यटन की नई पहल से प्रदेश में वर्षभर पर्यटन गतिविधियां बढ़ेंगी और स्थानीय लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। उन्होंने कहा कि सरयू एवं गोमती नदियों का संरक्षण कार्य निरंतर प्रगति पर है, वहीं बागेश्वर रेल लाइन का सर्वेक्षण भी पूर्ण हो चुका है। मुख्यमंत्री ने बताया कि गरुड़ अस्पताल का उच्चीकरण किया जाएगा, जिससे स्थानीय जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब वर्ग, महिलाओं और युवाओं के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री ने ‘मानस खंड माला’ परियोजना के तहत धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण की प्रगति की जानकारी साझा की।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्वायत सहकारिता एवं स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता के चेक भी सौंपे। इनमें संकल्प स्वायत सहकारिता समूह सीएलएफ (हर्षिला) को 3 करोड़ 23 लाख, ऊर्जा स्वायत सहकारिता सीएलएफ को 22 लाख 50 हजार, एनआरएलएम की संवाद महिला स्वयं सहायता समूह और जय गोलू देवता स्वयं सहायता समूह को 5 -5 लाख के चेक प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री ने स्टॉलों का निरीक्षण कर हस्तशिल्पकारों से किया संवाद
कार्यक्रम स्थल पर कृषि, उद्यान, रेशम, सहकारिता, ग्राम्य विकास, महिला सशक्तिकरण, डेयरी, पशुपालन एवं उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल स्थापित किए, जिन पर आमजन को योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया। स्थानीय हस्तशिल्पकारों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके कार्य का उत्साहवर्द्धन किया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी आकांक्षा कोंड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष शोभा आर्या, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, बागेश्वर विधायक पार्वती दास समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।