Breaking News
Digiqole ad

आप युवा मोर्चा ने लिया युवाओं को हक दिलाने का संकल्प 

 आप युवा मोर्चा ने लिया युवाओं को हक दिलाने का संकल्प 
Digiqole ad

आप युवा मोर्चा ने लिया युवाओं को हक दिलाने का संकल्प 

 

देहरादून,  आम आदमी पार्टी (आप) युवा मोर्चा की पहली कार्यकारिणी बैठक में कार्यकत्र्ताओं ने उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए प्रतिबद्धता, सशक्त भू-कानून का पुरजोर समर्थन व बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष करते हुए युवाओं को हक दिलाने का संकल्प लिया।

रविवार को दून के एक वेडिंग प्वाइंट में आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष दिगमोहन नेगी, सह प्रभारी राजीव चैधरी, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर के नेतृत्व में युवा मोर्चा की बैठक हुई। जिसमें प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए तीन संकल्प प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। दिगमोहन नेगी ने कहा कि तीन प्रस्तावों में सबसे पहले उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए प्रतिबद्धता का संकल्प लिया गया। जिसमें कर्नल कोठियाल के नेतृत्व में पूरे जोश के साथ उत्तराखंड नवनिर्माण का सपना पूरा किया जाएगा और शहीदों के सपनों का उत्तराखंड बनाया जाएगा। दूसरा संकल्प उत्तराखंड की अस्मिता को बचाने के लिए सशक्त भू-कानून का पुरजोर समर्थन करने का लिया गया। तीसरा संकल्प बेरोजगारी के खिलाफ संघर्ष कर युवाओं को हक दिलाने का लिया गया। इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि युवा एनर्जी से भरपूर होता है और यही युवा अपनी मेहनत से कुछ भी बदल सकता है। दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी युवाओं की पार्टी है, इसमें ज्यादातर लोग युवा हैं। हम मुद्दों की बात करते हैं और युवा हमसे बहुत उम्मीद लेकर बैठा है। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इस प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने के लिए ना नीति है और ना ही नियति। युवा बेरोजगार हैं उनमें बहुत गुस्सा है। युवा चाहते हैं कि इस प्रदेश में युवाओं की सरकार बने जो विकास की नई बात कहे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!