Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित की गई टीमों से प्रतिदिन चलाए गए अभियान की वार्डवार समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में  टीम द्वारा लार्वा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान एवं भवन स्वामियों का चालान किया गया।ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को लेकर एसएसपी से मिले भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, नो एंट्री में छूट की मांग उठाईसमान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा गया, चार माह विस्तार के आदेश जारी
Digiqole ad

उत्तरखांड कोरोना अपडेट

 उत्तरखांड कोरोना अपडेट
Digiqole ad

उत्तरखांड कोरोना अपडेट

देहरादून : कोरोना वायरस (coronavirus) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 19 लोग कोरोना संक्रमित मिले है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 343261 हो गयी है. प्रदेश में आज 00 लोगो की मौत हुई तो उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 285 है तो वहीँ आज 26 लोग रिकवर भी हुए है. आपको बताते चले अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 01, बागेश्वर 01, चमोली 01, चम्पावत 01, देहरादून 08, हरिद्वार 01, नैनीताल 02, पौड़ी 01, पिथौरागढ़ 02, रुद्रप्रयाग 00, टिहरी 01, उधमसिंहनगर 00 और उत्तरकाशी में 00 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 00 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में कुल 580 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 132 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 351 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!