Breaking News

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने मनाया हिंदी पत्रकारिता दिवस

 उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने मनाया  हिंदी पत्रकारिता दिवस

 

(बलूनी अस्पताल ने दी पत्रकारों को विशेष सौगात)
उत्तराखंड (देहरादून) मंगलवार, 30 मई 2023

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने बलूनी अस्पताल में संयुक्त रूप से मनाया हिन्दी पत्रकारिता दिवस। आज बड़ी संख्या में पत्रकार बलूनी अस्पताल निकट जोगीवाला चौक, रिंग रोड़, साथी बेडिंग पॉइंट के सामने हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी ने कि।प्रदेश अध्यक्ष श्री निशीथ सकलानी ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों, पत्रकारों को हिन्दी पत्रकार दिवस कि शुभकामना दी। उन्होने बताया कि पत्रकारिता के गिरते स्तर के लिए हमें अपनेआप आत्म मंथन करना पड़ेगा। आत्म मंथन कर पत्रकारिता के गिरते स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होंगे।
डॉक्टर बलूनी ने पत्रकारों को विशेष सौगात देते हुए ऐलान किया कि बलूनी अस्पताल में पत्रकारों व उनके परिवारवालों को 25% डिसकाउंट दिया जायेगा।

उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने बलूनी अस्पताल के सहयोग से निशुल्क हेल्थ कैम्प का आयोजन किया।इस निशुल्क हेल्थ कैम्प में अनुभवी चिकत्सको द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कि गई जिसमें निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराई गई।

1:- पेट से संबंधित सभी बीमारियां
2 :- सामन्य बीमारियां
3 :- डेंटल परीक्षण
4 :- बीपी परीक्षण
5 :- ECG परीक्षण
6 :- शुगर परीक्षण
7 :- बीएमडी (हड्डियों का परीक्षण

सामान्य रोगों की समस्त औषधियाँ निशुल्क एवं गम्भीर रोगों की औषधियों पर 25% डिसकाउंट दिया जायेगा। इसके साथ ही खून की सभी जांचों पर भी 25% डिसकाउंट दिया गया।

यह निशुल्क हेल्थ कैम्प दोपहर 2 बजे आरंभ होकर कार्यक्रम की समाप्ति तक चला।

सभी पत्रकार साथियों ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।

चिकित्सको की टीम में वरिष्ठ चिकित्सक

*डा0 उदय शंकर सर्जन* लेप्रोस्कोपी, पेट रोग विशेषज्ञ,
*डा० प्रणीता उनियाल* दंत विशेषज्ञ
*डा० शैलजा खंसीली* फिजिशियन एवं डायबटीज रोग विशेषज्ञ के आलावा अन्य चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ मौजूद रहे।

हिन्दी पत्रकारिता दिवस के इस सुअवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पत्रकारिता के गिरते स्तर वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा पर चर्चा कि गई।
हिन्दी पत्रकारिता दिवस के इस सुअवसर पर पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले पत्रकारों को भी समानित किया जायेगा।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ की जिला सांकृतिक सचिव श्रीमती इंदु ममगाईं के हंसा सांकृतिक ग्रुप के कलाकारों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई।
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ ने सभी चिकित्सकों व हंसा सांकृतिक ग्रुप के कलाकारों का फूल मालाओं व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
आज के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राजीव मैथ्यू, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गोसाई, जिला महासचिव राकेश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट,सांकृतिक सचिव इंदु ममगाईं, राजेन्द्र सिराड़ी, अवधेश नौटियाल, अमित अमोला, हेमंत शर्मा अन्य पत्रकारों के साथ बलूनी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक
उनका स्टाफ उपस्थित रहा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!