Breaking News
Digiqole ad

उफान पर आई टोंस नदी, सेल्फी लेते वक्त टापू में फंसे दो युवक

 उफान पर आई टोंस नदी, सेल्फी लेते वक्त टापू में फंसे दो युवक
Digiqole ad

उफान पर आई टोंस नदी, सेल्फी लेते वक्त टापू में फंसे दो युवक

बारिश के कारण टोंस नदी अचानक उफान पर आ गई। इसमें एक के बाद एक दो जगहों पर चार युवकों के बहने की सूचना आई। पहली घटना में दो युवक सेल्फी लेते वक्त एक टापू से नदी में गिर गए। आनन-फानन में पुलिस वहां पहुंची तो पुल से रस्सी डालकर उन्हें ऊपर खींच लिया गया। वहीं, दूसरी तरफ जलवायु टावर के पास दो युवक पानी में बहकर टापू पर फंस गए। इन्हें निकालने के लिए मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है।
सोमवार को ऊंचाई वाले इलाकों पर बारिश के कारण टोंस नदी का अचानक जल स्तर बढ़ गया। पुलिस ने आसपास के इलाकाें में मुनादी कर नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने को कहा। एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि शाम करीब सात बजे सूचना मिली कि दो युवक नदी में बह गए हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!