Breaking News
Digiqole ad

जुबान फिसलीः भाषण के दौरान धामी को पूर्व मुख्य मंत्री कह गए गणेश जोशी

 जुबान फिसलीः भाषण के दौरान धामी को पूर्व मुख्य मंत्री कह गए गणेश जोशी
Digiqole ad

जुबान फिसलीः भाषण के दौरान धामी को पूर्व मुख्य मंत्री कह गए गणेश जोशी

 

मसूरी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की जुबान फिर फिसली है। गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया। ये वाकया मसूरी में शहीदों को श्रद्धांजलि देते वक्त हुआ है।

इसके बाद गणेश जोशी खिसिया गए. अपनी झेंप मिटाने के लिए उन्होंने कहा कि चलो कोई बात नहीं. 15-20 साल बाद धामी पूर्व मुख्यमंत्री हो जाएंगे. गणेश जोशी द्वारा पुष्कर सिंह धामी को पूर्व मुख्यमंत्री बताए जाने पर लोगों ने जोशी का जमकर मजाक उड़ाया है। गणेश जोशी जिस वक्त मंच पर बैठे लोगों का आभार व्यक्त कर रहे थे, उस वक्त ऐसा हुआ. सामने जनता बैठी हुई थी। जैसे ही उन्होंने कुछ गणमान्य लोगों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम लिया, उन्होंने कहा कि मंच पर बैठे हमारे ओजस्वी ऊर्जावान और सैनिक पुत्र पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी. वह अपनी बात कहते रहे। 4 या 5 सेकंड बाद पीछे से किसी ने उनके ऊपर हाथ रख कर यह कहा कि आपने पूर्व बोल दिया है। तब उन्होंने पूछा कि क्या मैंने पूर्व बोला है। तब मंच के सामने बैठी जनता भी तालियां बजाने लगी और उन्होंने अपनी गलती सुधारते हुए कहा कि 15-20 साल बाद तो पूर्व हो ही जाएंगे। गणेश जोशी ने कुछ देर रुक कर अपना भाषण दोबारा से पूरा किया। जिस वक्त गणेश जोशी भाषण दे रहे थे, उस वक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और कई नेतागण मंच पर मौजूद थे। जैसे ही गणेश जोशी ने धामी को पूर्व मुख्यमंत्री कहा लोगों ने तालियां बजाना शुरू कर दिया। लोगों ने गणेश जोशी पर तंज कसना भी शुरू कर दिया। लोग कह रहे थे बहुत बढ़िया. वाह-वाह बहुत बढ़िया. गणेश जोशी की सफाई पर भी लोग तंज कसते रहे। इससे पहले भी गणेश जोशी की जुबान कई बार फिसली है।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!