Breaking News

आज उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा तीज के उपलक्ष में भारत मंदिर हॉल झंडा चौक ऋषिकेश में महिला मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

 आज उत्तराखंड राज्य महिला आयोग द्वारा तीज के उपलक्ष में भारत मंदिर हॉल झंडा चौक ऋषिकेश में महिला मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया

सायं 4 बजे दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती डॉ रश्मि त्यागी रावत जी, विशिष्ट अतिथि, श्रीमती शशि प्रभा अग्रवाल जी (पत्नी श्री प्रेमचंद जी, काबीना मंत्री), विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुमन उनियाल जी (पत्नी श्री सुबोध उनियाल जी, काबीना मंत्री) कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कण्डवाल जी ने किया।

कार्यक्रम का संचालन कर रही अनुराधा वालिया ने स्वगत कराते हुए। कार्यक्रम की शुरुआत करायी।

महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया । कार्यक्रम में आयोग द्वारा तीन प्रतियोगिताएं भी रखी गई जिसमें सबसे बड़ी बिंदी सबसे बड़ी अंगूठी वह सबसे बड़ी माला जिस महिला ने पहनी उन्हें सम्मानित का पुरस्कार भी दिया गया कार्यक्रम में सोलह श्रृंगार सहित तैयार होकर आई महिला को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ रश्मि त्यागी जी रावत जी ने कार्यक्रम में पहुंचे अनेकों महिलाओं को संबोधित करते हुए हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी और महिला आयोग की अध्यक्ष को सुंदर आयोजन की बधाई देते हुए तीज के इस महत्व के विषय में बताया उन्होंने अपनी पुरानी यादों को भी साझा किया और महिलाओं से आज के समय में किस प्रकार के सशक्त हो किस प्रकार वह आगे बढ़े, जागरूक किया। आयोग की सदस्य सचिव ने आयी हुई सभी महिलाओं को आयोग के कार्यों से रूबरू कराया।

आयोजित प्रतियोगिताओं में बड़ी बिंदी में इंद्रा कुकरेती, बड़ी माला में दर्शना, बड़ी अंगूठी में निर्मला उनियाल, और सभी महिलाओं में तीज क्वीन माधवी गुप्ता रही। कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य सचिव सहित सभी अतिथियों ने जमकर नृत्य किया।

कार्यक्रम में रोटरी ऋषिकेश रॉयल क्लब के सभी सम्मानित सदस्य पहुंचे और उन्होंने भरत मंदिर पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल जी के हाथों से वृक्षारोपण भी कराया।

कार्यक्रम में पार्षद सुंदरी कंडवाल , माधुरी गुप्ता, दीपिका कंडवाल, मोनिका गर्ग, विधि, कविता शाह, अनिता तिवाड़ी, निर्मला उनियाल सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!