Breaking News
नारी शक्ति वंदन विधेयक : सीएम धामी ने प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार, कहा- मातृशक्ति के उत्थान की दिशा में सराहनीय कदमऋषिकेश में नामी मिर्गी रोग विशेषज्ञ के रिजॉर्ट में चल रहा था अवैध कसीनो, पांच महिलाओं समेत 37 दबोचजिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित की गई टीमों से प्रतिदिन चलाए गए अभियान की वार्डवार समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में  टीम द्वारा लार्वा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान एवं भवन स्वामियों का चालान किया गया।
Digiqole ad

तीन आयामी पर्यटन का केंद्र बनेगा टिहरी का मदन नेगी क्लस्टर

 तीन आयामी पर्यटन का केंद्र बनेगा टिहरी का मदन नेगी क्लस्टर
Digiqole ad

 

तीन आयामी पर्यटन का केंद्र बनेगा टिहरी का मदन नेगी क्लस्टर

धार्मिक, साहसिक और वेलनेस डेस्टीनेशन के तौर पर विकसित होगा मदन नेगी क्लस्टर

क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने किया स्थलीय निरीक्ष

 

देहरादून। टिहरी जनपद में प्रतापनगर के मदन नेगी क्षेत्र को तीन आयामी पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए पर्यटन विभाग की ओर से कवायत शुरू कर दी गई है। जिससे उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित किए जा सकें। क्षेत्र को धार्मिक, साहसिक और वेलनेस डेस्टीनेशन के तौर पर विकसित करने के लिए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने कार्यदायी संस्था की टीम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण किया।

टिहरी जिले के समग्र विकास के लिए पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर के दिशानिर्देशों पर संबंधित विभाग के साथ कार्यदायी संस्था वैपकोस की पांच सदस्य टीम बीते तीन दिनों से स्थलीय निरीक्षण कर रही है। जिसके तहत गुरुवार को मदन नेगी क्लस्टर का निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि कोरोना के कम होते प्रकोप के बीच उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए ट्रेकिंग ट्रक्शन होम स्टे योजना के तहत टीम का गठन किया गया है।

उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद, निदेशक अवस्थापना ले.क. दीपक खण्डूड़ी ने बताया कि मदन नेगी क्लस्टर की प्राकृतिक, साहसिक, धार्मिक, ऐतिहासिक पर्यटन के साथ वेलनेस की अपार संभावनाएं देश-दुनिया के पर्यटकों को इस ओर आकर्षिक करेगी। इन सबके विकास के लिए स्थलीय निरीक्षण किया गया। बताया कि वर्तमान में टिपरी से मदन नेगी तक बना रोपवे अभी फिलहाल ग्रामीणों की यातायात का साधन हैं। पुराने रोपवे का सौंदर्यीकरण करने के साथ मदन नेगी से धौलधार मदन नेगी मंदिर तक एक नया रोपवे का निर्माण किया जाएगा, जो इस क्षेत्र के सबसे ऊंचे स्थान पर होगा। जिसे पर्यटन की दृष्टि से तैयार किया जाएगा। यहां बनने वाला नया रोपवे रोमांच और पर्यटन की नई संभावनाओं के द्वार खोलने वाला साबित होगा। इसके निर्माण के लिए बड़े पैमाने पर ढांचागत विकास होगा, जिससे मौजूदा क्षेत्रों की तस्वीर पूरी तरह बदल जाएगी। जबकि क्षेत्र का प्राचीन वटकेश्वर महादेव मंदिर और मदन नेगी मंदिर वेलनेस और स्पिरिचुअल टूरिज्म डेस्टिनेशन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। यहां की प्राकृतिक और समृद्ध विरासत अनायास ही पर्यटन प्रेमियों को आकर्षित करेगी। जबकि भिलंगना नदी से सटे होने से इस क्षेत्र में जलक्रीड़ा के लिए भी अपार संभावनाएं हैं। यहां आने वाले पर्यटकों को बेहतर आवासीय सुविधा देने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के भवनों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा।

इसके साथ ही स्थानीय लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए मदन नेगी देवता की मूर्ति भी स्थापित की जाएगी। जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक विजय सिंह पंवार समेत पर्यटन विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

वर्ल्ड डेस्टिनेशन बनेगा प्रताप नगर का म्यूजियम

टिहरी जनपद के प्रतापनगर में राजमहल को पुरानी धरोहर के रूप में सुरक्षित किए जाने व वर्ल्ड डेस्टिनेशन म्यूजियम बनाने के लिए पर्यटन विकास की ओर से क्षेत्र में विकास कार्य किए जाएंगे। इसके लिए शक्रवार दो जुलाई को पर्यटन विभाग के अधिकारी कार्यदायी संस्था के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!