
भारी बारिश की चपेट में आया टपकेश्वर महादेव मंदिर


देहरादून : उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश से नदियां उफान पर है. सोमवार देर रात राजधानी में भारी बारिश से सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया. इसमें टपकेश्वर महादेव मंदिर से होकर गुजरने वाली तमसा नदी का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया. तमसा नदी का बहाव इतना ज्यादा था कि नदी के दूसरी ओर बने वैष्णो देवी मंदिर की पूरी दीवार टूट गई।
बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ने के दौरान टपकेश्वर महादेव मंदिर में करीब 500 से 700 लोग थे. वहीं वैष्णो देवी मंदिर में करीब 50 से 60 लोग मौजूद थे. ऐसे में वक्त रहते सभी श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकाला गया. लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में तमसा नदी मंदिर परिक्षेत्र में बहुत नुकसान करती है. हालांकि अब नदी का जल खतरे के निशान से नीचे है लेकिन अगर भारी बारिश और होती है तो फिर नुकसान बढ़ सकता है.