Breaking News

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि प्रकरणः आनंद गिरि को रिमाड पर लेकर हरिद्वार आश्रम पहुंची सीबीआई की टीम

 श्रीमहंत नरेंद्र गिरि प्रकरणः आनंद गिरि को रिमाड पर लेकर हरिद्वार आश्रम पहुंची सीबीआई की टीम

श्रीमहंत नरेंद्र गिरि प्रकरणः आनंद गिरि को रिमाड पर लेकर हरिद्वार आश्रम पहुंची सीबीआई की टीम

हरिद्वार। महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई आनंद गिरि को रिमांड पर लेकर उनके हरिद्वार स्थित आश्रम पहुंची है। जानकारी के अनुसार, टीम श्यामपुर के कांगड़ी स्थित आनंद गिरि के आश्रम में पूछताछ के साथ छानबीन भी करेगी। जिससे कि कोई सबूत जुटाया जा सके। बताया जा रहा है कि टीम पहले देहरादून एयरपोर्ट पहुंची थी। उसके बाद हरिद्वार के लिए रवाना हुई।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले में सीबीआई ने आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की सात दिनों की रिमांड ली है। रिमांड चार अक्तूबर तक चलेगी। मई में गुरु से विवाद होने के बाद श्यामपुर के कांगड़ी स्थित आनंद गिरि के आश्रम को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने सील कर दिया था। इसके बाद आनंद गिरि को हरिद्वार के एक आश्रम के परामाध्यक्ष ने शरण दी थी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गठित की गई एसआईटी जांच में हरिद्वार के 18 लोगों के नंबर सामने आए थे। जिसमें से कई संत, रसूखदार और प्रॉपर्टी डीलर भी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई आनंद गिरि के साथ साथ इनसे भी पूछताछ करेगी।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!