Breaking News

सीवर लाइन के अधूरे काम पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई

 सीवर लाइन के अधूरे काम पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई

सीवर लाइन के अधूरे काम पर एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई

 

चमोली,  एनएचआईडीसीएल (राष्ट्रीय राजमार्ग एवं ढांचागत विकास) की ओर से चमोली बाजार में अधूरी नाली निर्माण और गंगा एक्शन प्लान के तहत बिछी सीवर लाइन के अधूरे काम पर एसडीएम अभिनव शाह ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए यात्रा शुरू होने से पहले इन कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।

शनिवार को एसडीएम ने चमोली बाजार का स्थलीय निरीक्षण किया। बाजार में बदरीनाथ हाईवे के चौड़ीकरण के तहत चल रहे नाली निर्माण का कार्य लंबे समय से अधूरा पड़ा हुआ है। वहीं गंगा एक्शन प्लान के तहत बिछाई सीवर लाइन का काम भी पूरा नहीं हो पाया है। एसडीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। अधूरे कार्य होने से जहां यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा, वहीं इससे जाम भी लगेगा। अधूरे निर्माण से दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है। इस दौरान व्यापार संघ चमोली के अध्यक्ष ताजबर नेगी, कुलदीप वर्मा ने बाजार की अन्य व्यवस्थाओं को भी ठीक कराने की मांग की है। इससे पहले एसडीएम ने चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर चमोली थाने में व्यापारियों सहित अन्य नागरिकों के साथ बैठक की, जिसमें विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। व्यापारियों ने अपनी समस्याओं से एसडीएम को अवगत कराया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!