Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित की गई टीमों से प्रतिदिन चलाए गए अभियान की वार्डवार समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में  टीम द्वारा लार्वा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान एवं भवन स्वामियों का चालान किया गया।ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को लेकर एसएसपी से मिले भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, नो एंट्री में छूट की मांग उठाईसमान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा गया, चार माह विस्तार के आदेश जारी
Digiqole ad

नदी पार करने को डोजर पर बैठे कैबिनेट मंत्री, जनता की परेशानी से हुए दो-चार

 नदी पार करने को डोजर पर बैठे कैबिनेट मंत्री, जनता की परेशानी से हुए दो-चार
Digiqole ad

नदी पार करने को डोजर पर बैठे कैबिनेट मंत्री, जनता की परेशानी से हुए दो-चार

 

टिहरी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने धमांदस्यु पट्टी के आपदाग्रस्त क्षेत्रों बवानी, कठ्या, बडल और धौड्याकला का मुआयना किया है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने जान जोखिम में डालकर आपदाग्रस्त इलाके का निरीक्षण किया है। रास्ते क्षतिग्रस्त हो जाने से सुबोध उनियाल ने जेसीबी के पल्ले में बैठकर गदेरा पार किया।

28 अगस्त को मूसलाधार बारिश ने धमांदस्यु पट्टी के कई गावों में तबाही मचाई, जिससे क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। अधिकांश खेत बह गये हैं। यहां नदी ने अपना रास्ता बदल दिया है, इससे यहां लगातार खतरा बना हुआ है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने टिहरी जिलाधिकारी को सुरक्षा हेतु कार्य करने के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश ने जमकर कहर बरपाया था, जिसके बाद से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद था। हालांकि, देवप्रयाग तक च्ॅक् की टीम ने मलबा हटाकर आवाजाही शुरू करा दी थी। अब तोताघाटी में ध्वस्त हुई सड़क को भी विभागीय कर्मचारियों ने आखिरकार छह दिन बाद दुरस्त कर दिया है, जिसके बाद हाईवे पर आवाजाही को चालू कर दिया गया है।ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने के कारण टिहरी और श्रीनगर में रोजमर्रा की जरूरत का सामान नहीं पहुंच पा रहा था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन छह दिनों की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार विभाग ने सड़क निर्माण कर राजमार्ग पर आवाजाही को सुचारू कर दिया है।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!