Breaking News

ऋषभ पंत का हुआ कार एक्सीडेंट

 ऋषभ पंत का हुआ कार एक्सीडेंट

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर है। टीम इंडिया के दमदार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant Accident) का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि क्रिकेट की कार रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड पर रेलिंग से टकरा गई। ऋषभ पंत अपने कार से दिल्‍ली से घर लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ।

Rishabh Pant Accident.......

बुरी तरह घायल हुआ क्रिकेटर

इस हादसे में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के घायल होने की खबर है। कहा जा रहा है कि हादसे में उनके माथे और पैर में काफी चोटें आई है। उनका पैर भी फ्रैक्चर भी हो गया है।

Rishabh Pant Accident............

सुबह करीब 5.15 मिनट पर हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5.15 मिनट पर ये हादसा हुआ। हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम का ये खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अब उन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है जहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी।

Rishabh Pant Accident.....

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

क्रिकेटर ऋषभ पंत रुड़की से देहरादून रेफर कर दिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मामले को लेकर अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि समुचित ईलाज और संभव व्यवस्था सुनिश्चित हो। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि ऋषभ पंत के ईलाज में लगने वाला सारा खर्च राज्य राज्य उठाएगी। अगर इलाज के दौरान एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी व्यवस्था की जाए।

आपको बता दें, पंत श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हैं। पिछले दिनों हुए भारत-बांग्लादेश मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में भारत को पंत ने जीतने में काफी मदद की थी। हालांकि इस हादसे के बाद कब ये खिलाड़ी दोबारा मैदान में उतरेगा ये बड़ा सवाल है…

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!