Breaking News
Digiqole ad

श्रद्धापूर्वक मनाई गई असु महीने की संग्रांद

 श्रद्धापूर्वक मनाई गई असु महीने की संग्रांद
Digiqole ad

श्रद्धापूर्वक मनाई गई असु महीने की संग्रांद

देहरादून,  गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार के तत्वावधान में असु महीने की संग्रांद कथा-कीर्तन के रूप में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।
     प्रातः नितनेम के पश्चात हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह ने आसा दी वार का शब्द असु प्रेम उमाहड़ा किउ मिलिए हरि जाई, गुप्त प्रेमी द्वारा रखे गए श्री अखण्ड पाठ के भोग डाले गये। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने महीने की कथा करते हुए कहा कि असु मीठे महीने के अंदर मैं किस प्रकार प्रभु के साथ मिलाप करूँ, मेरे मन -तन में प्रभु को मिलने के लिये प्यार पैदा वी गया है कृपा करके मुझे संतों की संगत बख्शो ताकि उनके चरणों की धूल मुझे मिले और मेरे मन-तन में सुख वस जाये, मुझे प्रभु के सिवाए किसी दूसरे की उम्मीद भी नहीं है स हजूरी रागी भाई गुरदियाल सिंह ने शब्द घर सुख वसिया बाहर सुख पाया का गायन कर संगत को निहाल किया।
     मंच का संचालन सेवा सिंह मठारु ने किया। इस अवसर पर प्रधान गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, उपाध्यक्ष चरणजीत सिंह, सचिव अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, राजिंदर सिंह राजा, हरबंस सिंह, विजय पाल सिंह, हरदेव सिंह, जसवंत सिंह सप्पल, लखविंदर सिंह, सुरेंदर सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात संगत ने गुरु का लंगर छका। कार्यक्रम में सरकारी गाइड लाइन्स का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!