Breaking News
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु गठित की गई टीमों से प्रतिदिन चलाए गए अभियान की वार्डवार समीक्षा की।मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिला सूचना अधिकारी के नेतृत्व में  टीम द्वारा लार्वा पाये जाने पर सम्बन्धित दुकान एवं भवन स्वामियों का चालान किया गया।ट्रांसपोर्टर्स की समस्याओं को लेकर एसएसपी से मिले भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, नो एंट्री में छूट की मांग उठाईसमान नागरिक संहिता विशेषज्ञ समिति का कार्यकाल तीसरी बार बढ़ा गया, चार माह विस्तार के आदेश जारी
Digiqole ad

उत्तराखंड में बारिश का कहर: सात लोगों की मौत, कई घर उजड़े, सड़कें हुईं जमींदोज

 उत्तराखंड में बारिश का कहर: सात लोगों की मौत, कई घर उजड़े, सड़कें हुईं जमींदोज
Digiqole ad

उत्तराखंड में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। आंखों के सामने लोगों घर तबाह हो रहे हैं। मेहनत की कमाई मलबे के ढेर में समा गई है। कहर बनकर बरस रही बारिश ने सात लोगों की जान ले ली। रुद्रप्रयाग जिले के गौरीकुंड (गौरी गांव) में भारी भूस्खलन होने से तीन बच्चे मलबे में दब गए। दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि एक बच्चे का उपचार चल रहा है। उधर भारी बारिश के चलते कोटद्वार के चूना महेड़ा गांव में कई घरों के मलबे में दबने की सूचना है। यहां एक की मौत की खबर सामने आई है।

पिथौरागढ़, नैनीताल और रुद्रपुर में भी भारी बारिश के चलते हुए हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से मौत हो गई। इसके अलावा नैनीताल के समीप रूसी में 96 करोड़ से बन रहा सीवर ट्रीटमेंट प्लांट भी भूस्खलन की चपेट में आ गया, जिससे यहां लाखों का सामान मलबे में दब गया।

पिथौरागढ़ में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बीआरओ के जेसीबी ऑपरेटर की मौत हो गई। वहीं नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से जान चली गई। उधर रुद्रपुर के दिनेशपुर में बीती रात बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।

मुनस्यारी के धापा- मिलम मोटर मार्ग पर सड़क खोलने में जुटी बीआरओ की जेसीबी पर बोल्डर गिरने से चालक थंपी पी वी ( 57) पुत्र वासुदेवन के निवासी ग्राम चेट्टीकुलगड़ा जिला अल्लपी केरला खाई में गिर गया। बीआरओ की एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी लाया गया। जहां पर डाक्टर कृष्णा सिंह फर्स्वाण ने मृत घोषित कर दिया।

वहीं रुद्रपुर दिनेशपुर में बीती रात बारिश के दौरान एक पेड़ गिरने से बाइक सवार डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड के माध्यम से पेड़ को हटवाया तो रास्ते पर आवाजाही शुरू हो पाई। मूल रूप से बंगाली मोड़ दिनेशपुर निवासी अक्षय नेगी (23) दिनेशपुर की एक पिज्जा की दुकान में डिलीवरी बॉय का काम करता था। मंगलवार रात करीब 11 बजे काम समाप्त कर बाइक से घर की तरफ जा रहा था। तेज बारिश होने से मोतीपुर के नजदीक एक पेड़ सड़क पर गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर दिनेशपुर पुलिस ने उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी मौत हो गई। अक्षय की मौत से घर में कोहराम मचा है।

नैनीताल के समीप मंगोली क्षेत्र में एक व्यक्ति की बारिश के दौरान तेज बहाव के चलते नाले में बहने से मौत हो गई। बारिश से लेवड़ा नदी उफान पर है। शहर मुख्य बाजार सहित कई स्थानों पर जलभराव, दुकानों में पानी घुसा। लोग परेशान।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!