Breaking News

जनता दर्शन कार्यक्रम में 16 शिकायतें दर्ज

 जनता दर्शन कार्यक्रम में 16 शिकायतें दर्ज

जनता दर्शन कार्यक्रम में 16 शिकायतें दर्ज

टिहरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए प्रकाश रावत की उपस्थिति में विकास भवन सभागार, नई टिहरी में जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर 16 शिकायतें अनुरोध पत्र दर्ज किये गये, जिनमें चम्बा क्षेत्रार्न्तगत विभिन्न समस्याओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, मोटर मार्ग निर्माण से खेतों में भूस्खलन होने तथा काश्तकारों को क्षति भुगतान, सिंचाई गूल बनाने, आपदा के कारण क्षतिग्रस्त खेतों की मरम्मत, सुरक्षा वाल एवं कटाव रोकने हेतु चैक डैम निर्माण, बारातघर एवं सार्वजनिक भवन स्वीकृति, अनुबन्धित कर्मचारी को वेतन दिये जाने एवं कृषि भूखण्ड पुनर्वास आदि से संबंधित थे। पीडी डीआरडीए ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कि प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पुरानी शिकायत, जिनका अभी तक निस्तारण नहीं किया गया है, उनको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करें।
जनता दर्शन कार्यक्रम में सभासद वार्ड सं. 07 नगर पालिका परिषद् चम्बा शक्ति प्रसाद जोशी ने आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत चम्बा क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न समस्याओं का समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चम्बा, अधिशासी अभियन्ता एनएच एवं डीपीओ आईसीडीएस को प्रेषित किया गया। महिपाल सिंह ग्राम क्युलागी थौलधार चंद्ली तोक टिहरी गढ़वाल ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त रास्ता को ठीक करवाने का तथा सुन्दर सिंह ग्राम मन्सूड तहसील कण्डीसौड ने कन्सूड मोटर मार्ग निर्माण के कारण खेतों में भूस्खलन के चलते खेतों के नीचे पक्की दिवाल बनवाने का अनुरोध किया गया, प्रकरणों को क्रमशः एसडीएम टिहरीध्डीपीआरओ एवं अधिशासी अभियन्ता पीएमजीएसवाई को प्रेषित कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। कमलदास ग्राम सुनारगांव आरगढ़, तहसील बालगंगा लाटा टिहरी गढ़वाल ने भूमि पट्टा खोने के कारण पट्टाध् सुरक्षा दिलवाने मोटर मार्ग नव निर्माण से मकान को हुई क्षति कार्य करवाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को आवश्यक कार्यवाही हेतु अधिशासी अभियन्ता लोनिवि घनसाली तथा प्रिंसिपल आईटीआई सुनारगांव को प्रेषित किया गया। प्रधान दिखोलगांव हरीश भारती ने ग्राम सभा चोपड़ीयाली के अन्तर्गत सिंचित खेतों हेतु सिंचाई गुल बनाये जाने का अनुरोध किया गया, प्रकरण को अधिशासी अभियन्ता लघु सिंचाई एवं राजकीय सिंचाई को प्रेषित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य प्रकरणों को भी संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस मौके पर एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, सीईओ एलएम चमोला, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र महेश प्रकाश, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, अधि.अभि. प्रा.ख.लोनिवि दिनेश मोहन गुप्ता, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, डीएसओ अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारीप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!