Breaking News

पार्किंग का हरदा ने किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर सरकार को सुनाई खरी-खोटी

 पार्किंग का हरदा ने किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर सरकार को सुनाई खरी-खोटी

पार्किंग का हरदा ने किया निरीक्षण, लेटलतीफी पर सरकार को सुनाई खरी-खोटी

 

मसूरी,  पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर हरीश रावत द्वारा मसूरी पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ की लागत से बन रहे मल्टी लेवल पार्किंग का निरीक्षण किया। वहीं, पार्किंग निर्माण के कार्य में ढिलाई को देखते हुए उन्होंने सरकार पर निशाना भी साधा।

गौर हो कि मसूरी में पार्किंग की समस्या को देखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने कार्यकाल में इसका शिलान्यास किया था। निरीक्षण के दौरान हरीश रावत ने कहा कि 2018 में पार्किंग को तैयार हो जाना चाहिए था। परंतु सरकार की लापरवाही के कारण पार्किंग तैयार नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि आजकल प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार फैसले रही है, उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार को आइना दिखाना है। वह लगातार स्वयं निरीक्षण करते सरकार को आपदा को लेकर किए जाने कामों के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा पीड़ितों को भी उचित राहत नहीं मिल पा रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!