Breaking News
Digiqole ad

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ट्रेनों की टक्कर में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हुई 

 पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ट्रेनों की टक्कर में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हुई 
Digiqole ad

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ट्रेनों की टक्कर में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हुई 

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ट्रेनों की टक्कर में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 63 हो गई है। पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि डबल ट्रेन एक्सिडेंट में मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ गया है। अधिकारियों की ओर से मृतकों की दो सूची जारी की गई हैं, इनमें 12 लोग अज्ञात हैं। अब तक इनकी पहचान के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। सोमवार को राची से सरगोधा जा रही मिल्लत एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इसके चलते सामने से आ रही सर सैयद एक्सप्रेस उससे टकरा गई थी। सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी। 

 

भीषण टक्कर के कारण मिल्लत एक्सप्रेस की बोगियां पलट गईं। यह हादसा सिंध के घोटकी जिले के ढरकी शहर के निकट हुआ। शुरुआती जानकारी में 30 लोगों के मरने की बात सामने आई थी, जबकि देर रात तक यह आंकड़ा बढ़कर 50 पर पहुंच गया था। लेकिन अब मंगलवार सुबह तक मृतकों की संख्या 63 हो गई है। हादसे के बाद सर सैयद एक्सप्रेस के चालक ऐजाज शाह ने कहा कि ट्रेनों की टक्कर के दो घंटे बाद उन्हें स्थानीय लोगों ने बचाया। उन्होंने कहा कि ट्रेन अपनी सामान्य गति से चल रही थी तभी उन्हें मिल्लत एक्सप्रेस की पटरी से उतरी बोगियां नजर आईं। दूरी कम बची थी इसलिए यह टक्कर हो गई। घोटकी के उपायुक्त उस्मान अब्दुल्ला ने जियो न्यूज से कहा कि इस पूरे हादसे में 13 से 14 बोगियां पटरी से उतर गईं तथा छह से आठ बोगियां ‘पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।इस हादसे पर पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर शोक जताया था। पीएम इमरान खान ने लिखा था, ‘आज तड़के घोटकी में हुए भयावह ट्रेन हादसे से स्तब्ध हूं, इसमें 30 यात्रियों की जान चली गई। रेल मंत्री से घटनास्थल पर पहुंचने तथा मृतकों के परिजनों को मदद देने और घायलों को चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाने को कहा है। रेलवे में सुरक्षा संबंधी खामियों की विस्तृत जांच के आदेश दे रहा हूं।’ इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में कुछ महिलाएं और रेलवे के अधिकारी भी शामिल हैं। सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!