महिलाओं के हित व सशक्तिकरण की दिशा में सराहनीय रहा धामी सरकार का 1 साल – कुसुम कण्डवाल


*लोक कल्याण को समर्पित कार्यों की उपलब्धि से भरा रहा धामी सरकार का 1 वर्ष – कुसुम कण्डवाल*
उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखण्ड सरकार के एक साल पूर्ण होने पर समस्त कैबिनेट व प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उत्तराखण्ड सरकार ने अपने 1 वर्ष के सफल कार्यकाल में राज्य की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं को प्राथमिकता दी है। यह अत्यंत सराहनीय कदम है क्योंकि उत्तराखण्ड नारी शक्ति की देन है और राज्य की 50% आबादी महिलाओं की है।
कुसुम कण्डवाल ने कहा कि आज वित्तीय समावेशन से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल से लेकर आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक महिलाओं को राज्य की विकास यात्रा में सबसे आगे रखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व वाली उत्तराखंड सरकार ने अनेकों कदम उठाए गए हैं।
राज्य में महिलाओं के लिए 30% क्षैतिज आरक्षण, लखपति दीदी योजना, नंदा गौरा योजना, घस्यारी कल्याण योजना, मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना जैसी अनेकों योजनांए सरकार द्वारा संचालित है। जो कि राज्य की महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में अत्यंत सराहनीय है।
