Breaking News
Digiqole ad

पहाड़ के युवाओं को संगीत का मंच प्रदान करेंगे पवनदीप राजन 

 पहाड़ के युवाओं को संगीत का मंच प्रदान करेंगे पवनदीप राजन 
Digiqole ad

पहाड़ के युवाओं को संगीत का मंच प्रदान करेंगे पवनदीप राजन 

 

डोइवाला, इंडियन आइडल के विजेता बने पवनदीप राजन ने कहा कि वे पहाड़ के युवाओं को संगीत का मंच प्रदान करेंगे। उनके पहले गीत में उत्तराखंड की संस्कृति दिखेगी।

हाल ही में इंडियन आइडल के विजेता बने पवनदीप राजन बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां उनके प्रशंसकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। इंडियन आइडल के विजेता बनने पर बधाई दी। पवनदीप राजन ने कहा कि उन्हें जब भी फिल्म में गाने का मौका मिलेगा, तो पहला गीत उनका उत्तराखंडी संस्कृति को दर्शाएगा। कहा कि वे पहाड़ों के युवाओं को संगीत क्षेत्र के लिए मंच प्रदान करेंगे। इसके लिए वे बाहर से बड़े-बड़े संगीत कार्यक्रमों के निर्णायकों को उत्तराखंड लाने का कार्य करेंगे। वे मुबंई में फिल्मकारों को उत्तराखंड की वादियों, यहां की संस्कृति आदि के बारे में बताएंगे, ताकि उत्तराखंड में अधिकांश लोग शूटिंग के लिए पहुंचे। उसके बाद वे मुंबई के लिए रवाना हो गए। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह सजवाण, सतीश पाल, पवन गोयल, राकेश पारछा, हरीश तिवारी, लता तिवारी, दिनेश सजवाण, अनिल सैनी आदि उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!