Breaking News

गोइंदवाल जेल में भिड़े मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी, गैंगस्टर मनदीप तूफान समेत 2 की हत्या

 गोइंदवाल जेल में भिड़े मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी, गैंगस्टर मनदीप तूफान समेत 2 की हत्या

पंजाब के तरनतारन स्थित गोइंदवाल साहिब जेल में रविवार को गैंगवार हो गई। इसमें गैंगस्टर मनदीप तूफान और गैंगस्टर मनमोहन सिंह की हत्या कर दी गई। बठिंडा निवासी तीसरा गैंगस्टर केशव गंभीर रूप से जख्मी है जिसे अमृतसर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मालूम हो कि तूफान और मनमोहन पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी थे। मनदीप तूफान को पुलिस ने गैंगस्टर मणि रइया के साथ गिरफ्तार किया था।

पंजाब के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लों ने बताया कि गोइंदवाल साहिब जेल में बदमाशों के बीच मारपीट हुई, जिसमें रय्या निवासी दुरान मनदीप सिंह तूफान मारा गया। बठिंडा निवासी केशव और बुढलाडा निवासी मनमोहन सिंह मोहना को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया। अस्पताल में भर्ती गैंगस्टर मनमोहन की भी मौत हो गई। वहीं, सीनियर पुलिस अधीक्षक गुरमीत सिंह चौहान ने बताया कि मारे गए गैंगस्टर्स के खिलाफ कई अन्य मामले भी चल रहे थे। चौहान ने कहा कि तीनों ही एक ही गुट से जुड़े थे।

जग्गू भगवानपुरिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के हैं शूटर

मूसेवाला की हत्या में शामिल एक गिरोह के 2 मुख्य शूटर की गिरफ्तारी पिछले साल सितंबर में हुई थी । आरोपियों की पहचान बटाला निवासी मनदीप सिंह उर्फ तूफान (24) और अमृतसर निवासी मनप्रीत सिंह उर्फ मनी रय्या (30) के तौर पर हुई। पंजाब पुलिस को हत्या, डकैती, रंगदारी, मादक पदार्थ और हथियारों की तस्करी के अलग-अलग मामलों में उनकी तलाश थी। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि वे जग्गू भगवानपुरिया लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के मुख्य शूटर थे, जो न सिर्फ गैंगस्टर राणा कंडोवालिया की सनसनीखेज हत्या मामले में वांछित थे, बल्कि मूसेवाला को कत्ल करने के लिए भी योजना बना चुके थे।

मनसा में गोली मारकर हुई मूसेवाला की हत्या

मालूम हो कि जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मानसा की एक अदालत में पिछले महीने दायर 1,850 पन्नों के आरोप पत्र में पुलिस ने कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बरार हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। बरार ने हत्या को अंजाम देने के लिए जग्गू भगवानपुरिया, लॉरेंस बिश्नोई और अन्य के साथ मिलकर काम किया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!