Breaking News

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

 महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफे के ऐलान कर दिया है। फेसबुक लाइव में जनता से बात करते हुए उद्धव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि एनसीपी और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया। आज शिवसेना से सिर्फ मैं, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ये चार ही लोग उस प्रस्ताव के पास होने के समय मौजूद रहे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं अप्रत्याशित तरीके से (सत्ता में) आया था और मैं इसी तरह से बाहर जा रहा हूं। मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा, और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा। मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करूंगा। मैं सीएम और एमएलसी के पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई, मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव आज हमने उनको वे नाम आधिकारिक तौर पर दिए हैं। आज कैबिनेट समाप्त होने के बाद अशोक चव्हाण ने मुझे कहा कि हम आपके साथ हैं अगर इसलिए दिक्कत हो रही है तो हम महा विकास आघाडी के बाहर जाते हैं और आप को बाहर से समर्थन देते हैं लेकिन मैंने कहा नहीं ऐसा नहीं होता।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!