Breaking News

बिजली महोत्सव में गिनाई उपलब्धियां

 बिजली महोत्सव में गिनाई उपलब्धियां

 

 

हरिद्वार, ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने ‘बिजली महोत्सव में अपनी उपलब्धियों को गिनाया। अधिकारियों ने कहा कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण और दूरस्त क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक बिजली पहुंचाई गई है।

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत 25 जुलाई से 30 जुलाई तक ऊर्जा निगम प्रत्येक जिले में बिजली महोत्सव मना रहा है। गुरुवार को हरिद्वार में ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज सभागार में ‘उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य पावर 2047 कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम ने सरकार की उपलब्धियों के बारे के बताया गया। कार्यक्रम में हरिद्वार में ऊर्जा निगम की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने वाले करीब 200 लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को दर्शाते विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता संजय कुमार टम्टा ने बताया कि हरिद्वार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति के अंतर्गत 137 तोकों का विद्युतीकरण का कार्य किया गया है। ग्रामीणों के ट्यूबवेल के लिए एक नया फीडर बनाया गया है। क्षेत्र में 24 नए फीडर बनाये गए हैं। सैकड़ों किमी नई विद्युत लाइन बनाई गई है।

सौभाग्य योजना के अंतर्गत ग्रामीण और दूरस्त क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक बिजली पहुंचाई गई है। बिना कोई धनराशि जमा किये लोगों को बिजली के कनेक्शन दिए गए हैं। क्षेत्र के 46821 लोगो ने योजना का लाभ उठाया है। आईपीडीएस योजना के अंतर्गत हरिद्वार में बिजली की लाइनों को भूमिगत किया गया है। 33 केवी. की लाइन को 143 किमी भूमिगत किया जा चुका है। 11 केवी की लाइन को 205 किमी भूमिगत हो चुकी है। वहीं एलटी विद्युत लाइन 588 किमी भूमिगत की गई है। लोगों को योजनाओं के बारे में विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाएगा। लोगों को उनके अधिकार भी बताए जाएंगे। कार्यक्रम में शिवालिक नगर पालिकाध्यक्ष राजीव शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जयपाल सिंह, ऊर्जा निगम अधिकारी, कई भाजपा नेता, स्थानीय जनता और लाभार्थी मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!