Breaking News

KKR vs GT: गुजरात की टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हराया, अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचे

 KKR vs GT: गुजरात की टीम ने केकेआर को 7 विकेट से हराया, अंकतालिका में पहले स्थान पर पहुंचे

आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस नंबर एक पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस ने 8 मुकाबलों में 12 अंक हासिल किए हैं। कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 179 रन बनाए। जीत के लिए गुजरात टाइटंस को 180 रन बनाने थे। गुजरात टाइटंस ने 18वें ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। गुजरात टाइटंस की ओर से पारी की शुरुआत करने आए रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने एक सधी हुई शुरुआत दी। जब टीम का स्कोर 41 रन था तब रिद्धिमान साहा आउट हुए। शुभमन गिल ने 49 रनों की पारी खेली जिसमें 8 चौके शामिल थे। हार्दिक पांड्या ने 26 रन बनाए। हालांकि, बीच के ओवरों में कोलकाता के गेंदबाजों ने वापसी की थी। लेकिन विजय शंकर और डेविड मिलर की ताबड़तोड़ पारी ने केकेआर से इस मुकाबले को छीन लिया। विजय शंकर ने 24 गेंदों में 51 रनों की पारी खेली जिसमें 2 चौका और 5 छक्का शामिल है। वहीं, डेविड मिलर ने 18 गेंदों का सामना किया और 32 रन बनाए इसमें 2 चौके और 2 छक्के शामिल है। कोलकाता की ओर से हर्षित राणा, आंद्रे रसेल और सुनील नारायण को एक-एक सफलता हासिल हुई।

सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज की बड़ी अर्धशतकीय पारी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में शनिवार को सात विकेट पर 179 रन बनाए। गुरबाज ने 39 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 81 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में 19 गेंदों पर 34 रन बनाए जिसमें दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा नूर अहमद (21 रन देकर दो) और जोश लिटिल (25 रन देकर दो) ने भी विकेट हासिल किए। आउटफील्ड गीली होने के कारण मैच 45 मिनट की देरी से शुरू हुआ। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर गुरबाज की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत के दम पर पावर प्ले में दो विकेट पर 61 रन बनाए। हार्दिक पंड्या का स्वयं नई गेंद संभालने का फैसला सही साबित नहीं हुआ। पहले एन जगदीशन (15 गेंदों पर 19 रन) ने उन पर लगातार तीन चौके जमाए जबकि गुरबाज ने उनके अगले ओवर में दो छक्के लगाए।

गुरबाज ने इसके बाद शमी और अफगानिस्तान के अपने साथी राशिद पर भी छक्के जमाए। इस बीच शमी ने जगदीशन को पगबाधा और शार्दुल ठाकुर को मोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। केकेआर का शार्दुल को तीसरे नंबर पर भेजने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद रन गति कुछ धीमी पड़ी लेकिन गुरबाज 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे। लिटिल ने इस बीच कसी हुई गेंदबाजी की तथा वेंकटेश अय्यर (11) और कप्तान नितीश राणा (चार) को तीन गेंदों के अंदर आउट करके केकेआर का मध्यक्रम झकझोर दिया। गुरबाज और रिंकू सिंह ने बीच-बीच में ढीली गेंदों पर लंबे शॉट लगाए जिससे केकेआर बीच के नौ ओवर में 73 रन बनाने में सफल रहा। गुरबाज हालांकि इसके बाद हम वतन नूर अहमद और राशिद के प्रयासों से पवेलियन लौट गए। लेग स्पिनर नूर अहमद ने उसके बाद रिंकू की पारी का भी अंत किया, जिन्होंने 20 गेंदों पर 19 रन बनाए। रसेल ने राशिद पर दो छक्के लगाए। उन्होंने शमी की पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले इस गेंदबाज पर छक्का और चौका लगाया।डेविड वीज आठ रन बनाकर नाबाद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!