Breaking News
Digiqole ad

केजरीवाल की बिजली मुफ्त की घोषणा चुनावी स्टण्डः यूकेडी

 केजरीवाल की बिजली मुफ्त की घोषणा चुनावी स्टण्डः यूकेडी
Digiqole ad

केजरीवाल की बिजली मुफ्त की घोषणा चुनावी स्टण्डः यूकेडी

 

देहरादून,  यूकेडी के निवर्तमान प्रवक्ता सुनील ध्यानी ने कहा कि आम पार्टी के मुखिया केजरीवाल द्वारा देहरादून में 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा एक लोकलुभावन है। केजरीवाल पहले राज्य की आर्थिकी एवं सामाजिक परिदृश्य को समझे। 300 यूनिट बिजली मुफ्त देना, पहले यह समझ ले कि ऊर्जा प्रदेश में ऊर्जा निगम की हालात को तो जान लेते। उत्तराखंड को दिल्ली समझने की भूल केजरीवाल न समझें।

राज्य की जनता को अच्छा स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा यानि मूलभूत की सुविधा चाहिए। युवाओं को रोजगार व रोजगार के नये आयामों जरूरत है। राज्य की जमीनों को बचाने के लिये सशक्त भू कानून की जरूरत है जिससे बाहरी व्यक्ति कोई जमीनों की खरीद फरोख्त न कर सकें। राज्य में बाहरी लोगों की आमद जिस तरह से बढ़ रही है जो राज्य की आवा हवा को खराब कर रहे हैं। उसे रोकने के लिये मूलनिवास की बाध्यता की जरूरत है। राज्य में सन 1980 से पूर्व रहने वालों को ही मूलनिवासी माना जाय। तथा योजनाओ पर हक केवल मूलनिवासियों की हो। उक्रांद सशक्त भू कानून, मूलनिवास, रोजगार,शिक्षा व स्वास्थ्य तथा पलायन को रोकने के लिये ठोस कारगर नीतियों को लेकर आगामी विधानसभा चुनाव में जायेगा। राज्य की प्रत्येक योजनाओं में जनसहभागिता करेगा।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!