Breaking News
Digiqole ad

काली मंदिर का 218वां वार्षिक उत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा। 

 काली मंदिर का 218वां वार्षिक उत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा। 
Digiqole ad

काली मंदिर का 218वां वार्षिक उत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा।

(महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने जानकारी दी)

उत्तराखंड (देहरादून) रविवार 11 जुलाई 2021

 

इस वर्ष डाट काली मंदिर का 218वां वार्षिक उत्सव सूक्ष्म रूप से मनाया जाएगा उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन के अनुरूप मंदिर का उत्सव सूक्ष्म रूप में किया जाएगा।

 

एक आवश्यक बैठक मां डांट वाली मंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता मां डाट काली मनोकामना सिद्धि के महंत रमन प्रसाद गोस्वामी ने की। बैठक का संचालन मां डांट काली सेवा दल के दिनेश अग्रवाल (टीटू भाई) ने किया। शिवसेना प्रमुख गौरव कुमार ने कहा की महंत जी के आदेशानुसार कोरोना काल को देखते हुए मंदिर का वार्षिक उत्सव सूक्ष्म रूप से मनाने का निर्णय लिया गया है। मंदिर के महन्त रमन प्रसाद गोस्वामी ने कहा कि मंदिर के वार्षिक उत्सव में देश-विदेश से लोग माता के दर्शन करने आते हैं परंतु इस कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर समिति ने यह फैसला लिया गया है कि भक्तजन अपने अपने घर से ही माता का सिमरन कर एवं आशीर्वाद प्राप्त करें। महंत ने सभी से अपील की के सभी लोग माक्स का प्रयोग करें एवं दो गज की दूरी बनाए रखें। इस अवसर पर शिवम गोयल, अमित कर्णवाल, पवन सैनी, श्रवण वर्मा, गौतम प्रजापति, सुनिल चैहान, सन्नी, गिरधारी लाल माटा, विकास सिंह,हरीश मारवाह, धर्म सोनकर,विनित नागपाल,आदि सेवा दल के सदस्य उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

http://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!